पटना सिटी (न्यूज सिटी)। खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कतरा पुलिस चौकी के निकट कैरम बोर्ड बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिसके बाद आ...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कतरा पुलिस चौकी के निकट कैरम बोर्ड बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिसके बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। वहीं फैक्ट्री में आग लगा हुआ देखकर आसपास के स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग का विकराल रूप देखकर लोग घबरा गए और इसकी सूचना पटना सिटी स्थित फायर बिग्रेड को दी। सूचना पाते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर आग बुझाने के लिए एक बड़ी और तीन छोटी यूनिट लेकर पहुंची और आग बुझाने के लिए प्रयास करने लगी। लेकिन काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पा लिया। घटना के संबंध में फैक्ट्री के मालिक अजय कुमार ने बताया कि इस अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
No comments