पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पटना सिटी में चोरों का आतंक कायम है। ताज़ा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्रघाट की है, जहां गुरुवार की रात राजू ...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पटना सिटी में चोरों का आतंक कायम है। ताज़ा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्रघाट की है, जहां गुरुवार की रात राजू गुप्ता अपने घर के बाहर टाटा सूमो गाड़ी लगाया था। जिसके बाद चार चोरों ने रात का सन्नटा देख कर टाटा सूमो को चुरा कर चलते बने।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चोरों ने सबसे पहले सूमो के शीशे को काटा और फिर उसे खोल कर मास्टर चाभी से गाड़ी को चालू कर चारो चोर सूमो गाड़ी लेकर भाग निकले। हालांकि चोरी की घटना को अंजाम देने के वक्त दो चोर अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहने हुए थे। हालांकि पूरी घटना क्रम घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।

बता दें कि दो साल पूर्व भी इसी टाटा सूमो की चोरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गायब हुए सूमो को मोतिहारी से बरामद किया था।
No comments