पटना सिटी (न्यूज सिटी)। बाईपास थाना के एनएच 30 पर एक बेलगाम ट्रक ने एक मोटरसाइकिल पर दो युवक को रौंदा घटनास्थल पर एक युवक की मौत, वही दूसरे...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। बाईपास थाना के एनएच 30 पर एक बेलगाम ट्रक ने एक
मोटरसाइकिल पर दो युवक को रौंदा घटनास्थल पर एक युवक की मौत, वही दूसरे
युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मालसलामी थाना
क्षेत्र के रीकाबगंज का रहने वाला आशीष राज उर्फ टिशू अपने पास के ही रहने वाले मित्र प्रियांशु गुप्ता के साथ दीदारगंज से बाइक पर सवार होकर चौक आ रहा था। तभी बाईपास थाना के एनएच 30 पर पीछे से आ रहा बेलगाम ट्रक ने बाइक के पीछे से आकर टक्कर मारा बाइक पर पीछे सवार आशीष राज और प्रियांशु बाइक से कुछ दूरी पर जाकर गिरे वही घटनास्थल पर आशीष राज उर्फ
टिशु का घटनास्थल पर ही मौत हो गया। वही प्रियांशु गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। दुर्घटना देखकर लोगों ने आनन-फानन में प्रियांशु को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा। वही घटनास्थल से ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस दुर्घटना के मामले में बाईपास थाना अध्यक्ष मुकेश पासवान ने बताया कि फरार चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर करवाई किया जायेगा।
फिलहाल ट्रक को जप्त कर लिया गया है।
No comments