पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पटना साहिब विधानसभा चुनाव को लेकर पथ निर्माण मंत्री और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी नंदक...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पटना साहिब विधानसभा चुनाव को लेकर पथ निर्माण मंत्री और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर यादव ने आज खाजे कला स्थित एक सामुदायिक भवन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री ने प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाए जाने का संकल्प दोहराते हुए विकास का हवाला दे आम मतदाताओं से एनडीए के पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की। इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का आइकॉन बताते हुए कहा कि पूरा देश नरेंद्र मोदी का फैन है। उनका कहना था कि पूरे देश के नौजवानों का अपार जनसमर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर शुरू से ही भरोसा किया है, ऐसे में इस विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की शानदार जीत सुनिश्चित है।
No comments