पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। शारदीय नवरात्र के छठे दिन माँ शीतला मंदिर और दुर्गा स्थान गायघाट में शारदीय नवरात्र के माँ कात्यानी की भव्य पूजा अर...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। शारदीय नवरात्र के छठे दिन माँ शीतला मंदिर और दुर्गा स्थान गायघाट में शारदीय नवरात्र के माँ कात्यानी की भव्य पूजा अर्चना की गई साथ में हल्वे का भोग लगाया गया एवम भक्तों के बिच प्रसाद वितरण किया गया । शीतला मंदिर और गायघाट दुर्गा मंदिर को भव्य कलर लाइट से सजाया गया । इस अवसर पर गायघाट दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष काशीनाथ सरार्फ़ ,उपाध्यक्ष चुन्नू चंद्रवंशी , सचिव विजय कुमार, सह सचिव राजेश कुमार पाण्डेय,मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ठाकुर, सह कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार ,पूजा प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय,सदस्य मोहन प्रसाद छोटू गिरी,अभय कुमार ,श्याम बाबू महतो, अनिल कुमार, पुजारी अनिल पांडेय,संरक्षक रामा महतो एवम अन्य सदस्य व् भक्त सक्रिय हैं ।
No comments