पटना सिटी (न्यूज सिटी)। अगम कुआंथाना क्षेत्र के कुम्हरार के समीप उच्चको ने एक लाख रुपया छीन कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार आलमगंज थाना क्...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। अगम कुआंथाना क्षेत्र के कुम्हरार के समीप उच्चको ने एक लाख रुपया छीन कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी निवासी कृष्ण कुमार राकेश अगमकुआं स्थित बैंक से एक लाख रुपया निकाल कर घर जा रहे थे। तभी कुम्हरार के पास सड़क जाम के दौरान भीड़ से गुजरते समय दो मोटरसाइकिल सवार सटकर निकल गया। कृष्ण कुमार राकेश जैसे भीड़ से आगे निकले तो उन्हें अपने बैग से पैसा निकाले जाने का एहसास हुआ और जैसे ही बैग खोलकर देखते हैं तो उसमें से बैंक से निकाला हुआ एक लाख रुपया गायब था। कृष्ण कुमार राकेश भीड़ में इधर उधर देखते रहे लेकिन इनको उच्चको का पता नहीं चला। कृष्ण कुमार राकेश अगम कुआं थाना पहुंच कर अज्ञात उच्चको के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
No comments