पटना(न्यूज सिटी)सोहसराय थाना अंतर्गत स्थित पंचाने नदी पुल पर देश के राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी का सड़क हादसे मे मौत हो गई । पटना के दीदारगंज थान...
पटना(न्यूज सिटी)सोहसराय थाना अंतर्गत स्थित पंचाने नदी पुल पर देश के राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी का सड़क हादसे मे मौत हो गई । पटना के दीदारगंज थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी काशीनाथ सिंह के जेष्ठ पुत्र धीरज सिंह अपने दो दोस्तों के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर बुधवार शुवह को खेल गांव मे कबड्डी टूर्नामेंट खेलने नालंदा जा रहे थे ।

इस दौरान अचानक से बीच सड़क पर मवेशी आ गई मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई इस घटनाक्रम में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी धीरज सिंह केघटनास्थल पर ही मौत हो गई जब इस घटना की जानकारी फतुहां विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक डा० रामानंद यादव को हुई तो उन्हेंने बृहस्पतिवार की संध्या को राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी धीरज सिंह के शोकाकुल परिवार वालों से घर पर मिलकर ढ़ाढस व सांत्वना दिया ।
रिपोर्टर-ललित नारायण सिंह।
No comments