पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। सात महीने के बाद बुधवार को अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटडोर सेवा शुरू की गई। हालांकि बुधवार को ड...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। सात महीने के बाद बुधवार को अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटडोर सेवा शुरू की गई। हालांकि बुधवार को डॉ अखिलेश की यूनिट में शिशु रोग विभाग में ही ओपीडी सेवा शुरू हुई है। हालांकि एका-एक ओपीडी सेवा बहाल होने पर भी अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी कम रही। वही अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि निकू व पीकू में भी नवजात और बच्चों को भर्ती किया जाएगा। साथ ही अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के प्रयास से एनएमसीएच के अन्य विभागों में भी शुक्रवार से आउटडोर सेवा बहाल कर दी जाएगी। इसकी तैयारी सभी विभागों में पूरी कर ली गई है। फिलहाल सभी विभागों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
No comments