पटना सिटी (न्यूज सिटी)। महाकाल युवा संगठन द्वारा गुरुवार को झाऊगंज के कंगनघाट में "एक दीप शहीदों के नाम" कार्यक्रम आयोजित कर भारत...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। महाकाल युवा संगठन द्वारा गुरुवार को झाऊगंज के कंगनघाट में "एक दीप शहीदों के नाम" कार्यक्रम आयोजित कर भारत भूमि की रक्षा करते हुए अपने सर्वोच्च कुर्बानी देकर भारत भूमि की रक्षा करने वाले अमर जवान को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत 1100 दीप से भारत का नक्शा बनाकर जय हिन्द जय जवान को दीप से प्रज्जवलित किया गया। तत्पश्चात एक बड़े बैनर तले इस वर्ष भारतभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च कुर्बानी देने वाले 24 अमर जवान को पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम में पुलिस के जवान भी शामिल हुए। सैकड़ों की संख्या में शामिल युवाओं ने भारत माता की जय, जय हिन्द-जय जवान के नारा बुलंद कर सेना के प्रति आभार व्यक्त किया और वतन की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ऋषिकेश कुमार, कन्हाई पटेल, शम्भु सैगल, शत्रुघ्न कुमार, अखिल भारती, हिमांशु सिन्हा, करन कुमार, बिट्टू कुमार, करन कुमार, शंकर शर्मा, सन्नी यादव, विशाल ठाकुर, अभिषेक मौर्य, जगन्नाथ कुमार एवं रीतेश पटेल आदि ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
No comments