पटना (न्यूज सिटी) बिहार विधान सभा चुनाव के मध्यनजर निर्वाचन आयोग की निर्धारित तिथि अपने लक्ष्य की ओर आहिस्ता आहिस्ता बढती जा रही है तो वही 0...
पटना (न्यूज सिटी) बिहार विधान सभा चुनाव के मध्यनजर निर्वाचन आयोग की निर्धारित तिथि अपने लक्ष्य की ओर आहिस्ता आहिस्ता बढती जा रही है तो वही 03 नम्वर 2020 द्वितीय चरण मे होने वाले मतदान को लेकर सभी राजनीति दलों के प्रत्याशीयों ने क्षेत्र भ्रमण चुनावी सभा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए मतदाताओं को लुभाने व रिझाने मे समस्त ताकत झोक रखीं है आज शाम से द्वितीय चरण के चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया है लेकिन इन सब सबके बाबजूद देखना होगा की मतदाता 10 नम्वर को फैसला किसके पक्ष मे करती है।

185 फतुहा विधान सभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी ई० सत्येन्द्र कुमार सिंह की चुनावी सभा फतुहां एसकेएमभी कालेज मैदान मे आयोजित की गई जिसमें बीजेपी स्टार प्रचारक भोजपुरिया सिने सुपर स्टार दिनेश लाल यादव बिहार सरकार कृषिकार्य मंत्री प्रेम कुमार औरंगाबाद बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह अन्य माननीय लोग चुनावी सभा मे मौजूद रहे ।

वही बीजेपी स्टार प्रचार निरहुआ रिक्शा वाला जैसे ही एसकेएमभी मैदान पर हैलीकॉप्टर से उतरे तो लोग मे एक झलक पाने को लेकर बेताब होने लगे उन शक्शियत को मोबाइल कैमरों मे तस्वीर कैद कर ने की चाहत मे अनियंत्रित लोगों ने मंच के करीब आ गए तो एकत्रित भीड़ हटाने मे प्रशासन मशक्कत करती रही तो वहीं चुनावी मंच के करीब लोग डटें रहे वही भोजपुरी सिने स्टार निरहुआ रिक्शा वाला ने भोजपुरी गाना गाते हुए कहा कि फिर एक बार आयेगे हम ।
बिहार के धरती पर ।।
तो लोगों का भरोसा है, जन जन का भरोसा है ।
भारतीय जनता पार्टी पर।।
चपा चपा कमल खिलेगा ।
बिहार के माटी पर।।
निरहुआ को भरोसा है ।
छप्पन इंच के छाती पर।।
इसके साथ ही मतदाताओं से कहा कि आप सभी अपने बहुमूल्य वोट
फतुहां विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी ई सत्येन्द्र कुमार सिंह को देकर भारी मतों से विजयी बनावें
।
रिपोर्टर--ललित नारायण सिंह।
No comments