पटना सिटी (न्यूज़ सिटी) । बीते 28 नवंबर को आलमगंज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पास से सीतामढ़ी निवासी असगर अली से हुए लूटपाट में पुलिस ने सफल...

पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। बीते 28 नवंबर को आलमगंज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पास से सीतामढ़ी निवासी असगर अली से हुए लूटपाट में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। लूटपाट करने वाले तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के खड़ा कुआं निवासी विजय यादव के पुत्र शुभम कुमार, गायघाट दक्षिणी गली निवासी सीताराम पाठक के पुत्र गोलू कुमार और गायघाट निवासी रविन्द्र पांडेय के पुत्र गौरव कुमार है।मामले में आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बीते 28 नवंबर की शाम गांधी सेतु बैरियर के पास सीतामढ़ी के रहने वाले असगर अली अपने संबंधी के साथ बस से उतरकर घर जा रहे थे। इसी दौरान उपरोक्त तीन अपराधी हथियार के बल पर घेरबंदी कर उनसे मोबाईल एवं पर्स तथा पर्स में रखे एटीएम कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड एवं ₹1200 नगद छीन कर भाग गए।
No comments