पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। केंद्र सरकार द्वारा कृषि सुधार कानून के तहत कृषि संबंधित तीन बिल पास कराए जाने के विरोध में आज जल्ला किसान संघर्ष स...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। केंद्र सरकार द्वारा कृषि सुधार कानून के तहत कृषि संबंधित तीन बिल पास कराए जाने के विरोध में आज जल्ला किसान संघर्ष समिति और अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने पटना सिटी के दीदारगंज टोल प्लाजा के पास केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
अखिल भारतीय किसान महासभा के उपाध्यक्ष शंभू नाथ मेहता ने किसानों ने केंद्र सरकार पर दमनकारी नीति अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए किसान विरोधी करार दिया है। श्री मेहता केंद्र सरकार से तत्काल बिल को वापस लिए जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं करती है, तो हम सभी लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।
No comments