पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। शनिवार को रोटरी पटना सिटी सम्राट के द्वारा "बाल दिवस" के अवसर पर अनाथ बच्चों के बीच दीपावली की खुशियां बां...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। शनिवार को रोटरी पटना सिटी सम्राट के द्वारा "बाल दिवस" के अवसर पर अनाथ बच्चों के बीच दीपावली की खुशियां बांटा गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कांटी फैक्ट्री रोड, कंकड़बाग में स्थित अनाथालय में किया गया।
बच्चों का चेहरा देखते ही बनता था, सभी बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे थे। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो• सुधीर प्रभात ने सभी बच्चों को मिठाई, फुलझड़ी, दीपक, तेल, बाती आदि देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर क्लब सचिव रो• राजीव कुमार, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रो• संजय कुमार सिन्हा, चैतन्य कुमार, नीरज कुमार आदि ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
No comments