पटना सिटी (न्यूज सिटी)। छः लेन गंगा पुल निर्माण को लेकर 11 केवी सबलपुर व 33 केवी राघोपुर लाइन को शिफ्टिंग के लिए शुक्रवार को सुबह 11 बजे से...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। छः लेन गंगा पुल निर्माण को लेकर 11 केवी सबलपुर व 33 केवी राघोपुर लाइन को शिफ्टिंग के लिए शुक्रवार को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 05 बजे तक बंद रखा जाएगा। सहायक विधुत अभियंता महेश कुमार ने बताया कि इस दौरान सबलपुर, दीदारगंज, फतेहजामपुर, गुलमहियाचक, राघोपुर दियारा आदि इलाकों की बिजली 04 घंटे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि राजस्व उगाही को लेकर रविवार को भी बिजली बिल का काउंटर खुला रहेगा।
No comments