पटना सिटी (न्यूज सिटी)। गायघाट बजरंगपूरी स्थित भगत रेज़िडेन्सी में नए साल मौक़े पर मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भगत रेज़िडेन्सी के स...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। गायघाट बजरंगपूरी स्थित भगत रेज़िडेन्सी में नए साल मौक़े पर मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भगत रेज़िडेन्सी के सभी महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर आनेवाले साल का ज़ोरदार स्वागत किया। बच्चों के लिए कई आकर्षक खेल एवं व्यंजन की भी व्यवस्था की गई हैं। वही नए वर्ष के आगमन पर बच्चे और महिलाएं जमकर नाचगान व ठुमके लगाए।
समारोह की अध्यक्षता रेज़िडेन्सी के प्रधान डॉ• गणिकांत ने की। कार्यक्रम में रो• पंकज किशोर सिंह, डी• के सिंह, सुनील कुमार, कृष्ण सिंह,रामनाथ प्रसाद, ऋचा सिंह,गुंजन कुमारी,प्रीति प्रियंका जी,संगमा सुमन, समर, ऋकंज, सुगन्या, सक्षम, ईशु, ज़िशु आदि लोग सम्मिलित हुए।
No comments