पटना सिटी (न्यूज़ सिटी ) । मीटर टेंपल कर बिजली चोरी करना उपभोक्ता को काफी महंगा पड़ा सिटी विद्युत प्रमंडल के चौक पर शाखा व पशु के पूर्वी ...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी ) । मीटर टेंपल कर बिजली चोरी करना उपभोक्ता को काफी महंगा पड़ा सिटी विद्युत प्रमंडल के चौक पर शाखा व पशु के पूर्वी अंचल एसटीएफ की ओर से चलाए गए अभियान में चौक शिकारपुर से दो और उपभोक्ता पर बिजली चोरी के आरोप में एक लाख 68 हजार 134 रुपया का जुर्माना लगाया गया है। सहायक विद्युत अभियंता राजेश बरनवाल ने बताया कि गौरैया स्थान की रहने वाली किरण देवी पर 83 हजार 571 रूपया बिंदा देवी पर 44 हजार 113 रुपया का जुर्माना लगाया गया । वही बिंदा देवी के मकान में पी प्रसाद जयसवाल के नाम से लगे मीटर का उपयोग करते बिंदा देवी पर 40 हजार 450 रुपया का जुर्माना लगाया गया है। अभियान में मंगल तालाब पीएसएस के जेई आदित्य कुमार व अन्य कर्मी शामिल थे।
No comments