पटना (न्यूज सिटी)। किसानों के मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से जन अधिकार पार्टी की ओर से आन्दोलन किया जा रहा था। मंगलवार को पटना के जीरो म...
पटना (न्यूज सिटी)। किसानों के मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से जन अधिकार पार्टी की ओर से आन्दोलन किया जा रहा था। मंगलवार को पटना के जीरो माइल के पास जाप की ओर से किसान न्याय मार्च का आयोजन किया गया था। जिसके तहत जाप की ओर से राजभवन मार्च किया जा रहा था। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। हालाँकि प्रशासन की ओर से जीरो माइल के पास मार्च को रोक दिया गया। जिसके बाद जाप के कार्यकर्त्ता उग्र हो गए। कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसकी वजह से जीरो माइल के पास भगदड़ मच गया। कई कार्यकर्ताओं को पुलिस उठाकर ले गयी। वही एसडीएम कार्यकर्ताओं को समझाते नजर आये। इस घटना में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव बीच सड़क पर ही गिर गए।
No comments