पटना सिटी (न्यूज सिटी)। नए वर्ष के मौके पर नई शुरुआत को लेकर पटना सिटी के तख्त श्री हरिमंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ देखी जा र...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। नए वर्ष के मौके पर नई शुरुआत को लेकर पटना सिटी के तख्त श्री हरिमंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु पुरी आस्था और विश्वास के साथ दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दरबार में मत्था टेक कर अपने और अपने परिवार के लिए मंगलकामनाएं कर रहे हैं। गुरु घर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है, जो देर रात तक जारी रहेगा। तख्त श्री हरिमंदिर के विशेष दीवान में अखंड भजन कीर्तन का आयोजन चल रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे है। पूरे विश्व में आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाने वाले गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रति श्रद्धालुओं की श्रद्धा भक्ति देखते ही बन रही है, वही नए वर्ष को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
No comments