पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की सातवीं बार बम्पर मतों से जीत के उपलक्ष्य में भाजपा के देवतुल्य का...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की सातवीं बार बम्पर मतों से जीत के उपलक्ष्य में भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं का धन्यवाद सह अभिनन्दन कार्यक्रम कल 20 दिसम्बर, 2020 को गायघाट स्थित होटल केएल-7 परिसर में होगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए पटना महानगर भाजपा के महामंत्री विनय केसरी ने आज यहाँ बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय कानून मंत्री एवं पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद और पटना साहिब के लोकप्रिय विधायक श्री नन्द किशोर यादव, महापौर सीता साहू साहित अन्य जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। श्री केसरी ने बताया कि दिन में 11ः00 बजे से प्रारंभ होने वाले इस आयोजन में पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रदेश, जिला, मंडल व बूथ स्तर तक के पदाधिकारी शामिल होंगे और चुनाव में सक्रिय भूमिका अदा कर पार्टी प्रत्याशी को विजयश्री का सेहरा पहनाने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन व सम्मान किया जायेगा।
No comments