पटना सिटी (न्यूज सिटी)। महीनों से लापता युवक को पटना पुलिस अब तक नही ढूढ़ सकी है। पटना पुलिस की इसी लापरवाही के कारण एक बेबस मां की परेशानी ...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। महीनों से लापता युवक को पटना पुलिस अब तक नही ढूढ़ सकी है। पटना पुलिस की इसी लापरवाही के कारण एक बेबस मां की परेशानी बढ़ा दी है। जिस वजह से बेबस और लाचार हुई माँ अपने बेटे की एक झलक पाने के लिए दर-दर भटक रही है। ऐसा ही मामला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर की है, जहां एक लाचार मां अपने बेटे की बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन की गुहार लगा रही है। घटना के संबंध में लापता युवक की मां हेमंती देवी ने बताया कि बीते 10 नवंबर को मेरा बेटा दीपू कुमार मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए ₹200 लेकर घर से निकला था। इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौट सका है। जिसके बाद हमने अपने बेटे की काफी खोजबीन की परंतु उसका पता नहीं चल सका। इससे हताश होकर हमने अपने बेटे की गुमशुदगी का मामला बाईपास थाना में दर्ज कराएं थे। मामला दर्ज कराएं एक महीना हो चुका है, इसके बावजूद भी पुलिस मेरे बेटे
को ढूढने में सुस्त रवैया अपनाए हुई है। पुलिस के सुस्त रवैये से नाराज होकर पीड़ित परिजनों ने आज अपने घर के समीप ही लापता युवक की बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे हैं पीड़ित परिजनों ने बताया कि हमें डर है कि कही दीपू के साथ कोई अनहोनी तो नही हुई है। फिलहाल पुलिस दीपू की जल्द से जल्द बरामद करे।
No comments