पटना (न्यूज सिटी)। पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिक्रम प्रखंड के गोरखरी गांव के पास सड़क हादसे में कार्बन डा...

पटना (न्यूज सिटी)। पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिक्रम प्रखंड के गोरखरी गांव के पास सड़क हादसे में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस से भरी टैंक लॉरी क्षतिग्रस्त हो गई। टैंक लॉरी के क्षतिग्रस्त होते ही उसमें से तेजी से गैस लीक होने लगा। मामले की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो लोग दहशत में आ गए।
बताया जा रहा है कि गोरखरी गांव के पास सड़क का निर्माण हो रहा था। वहीं से गुजरने के क्रम में टैंक लॉरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गैस लीक होने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। गैस लीक होने की वजह से बर्फ़बारी जैसा दृश्य सामने आ गया। टैंक से तेजी से हो रहे लीकेज की वजह से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। चालक रामचंद्र ने बताया कि टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड लेकर बिहटा की लोहा फैक्ट्री में जा रहा था। इस दौरान रास्ता भटक गया और बिक्रम पहुंच गया।
No comments