पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद के समर्थन में आज पटना साहिब राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अनुम...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद के समर्थन में आज पटना साहिब राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय पटना सिटी से जुलूस की शक्ल में
निकले।
जुलूस बेलवरगंज, पश्चिम दरवाजा गुजरी बाजार, गुरहट्टा, खाजेकला मच्छरहट्टा होते हुए शांतिपूर्ण ढंग से आंशिक रूप से खुले दुकानों एवं सड़क पर चल रहे व्यवसायिक वाहन चालकों से अन्नदाता (किसान) के हित में बंद का समर्थन करने का आग्रह करते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचकर सड़क पर बैठ गए और बंद को सफलता दिलाने हेतु " किसान विरोधी काला कानून वापस लो " " किसान विरोधी बिल वापस लेना होगा " " मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी " "जो किसान मजदूर की बात करेगा वही देश पर राज करेगा " इत्यादि नारे लगा रहे थे।
इसी बीच आज दोपहर के वक्त चौक थानाध्यक्ष द्वारा राजनेताओं एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस चौक थाना ले गई। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, वरिष्ठ राजद नेता मोहम्मद जावेद, पूर्व प्रदेश राजद महासचिव रजनीश कुमार राय, अजीत सिंह कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद, अभिषेक रिंकू, रामबाबू मेहता, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद वशी अहमद, बबलू राम, मोहम्मद साबिर अली, बबलू जायसवाल, राजेश मेहता, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद एजाजुद्दीन " सानू " दीपक चौधरी, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद पिंकू, मोहम्मद मनऔर , जयंती यादव, साहिन अनवर, भूषण माली, पंकज रजक, कुंदन माली, कुणाल राणा, नंहक राम, मोहम्मद रब्बानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
No comments