पटना (न्यूज़ सिटी)। इस वक्त पटना के गांधी सेतु से बड़ी खबर आ रही है, जहाँ बेलगाम व तेज गति से आ रही ट्रक ने राष्ट्रीय जनता दल के विधायक के फोर...
पटना (न्यूज़ सिटी)। इस वक्त पटना के गांधी सेतु से बड़ी खबर आ रही है, जहाँ बेलगाम व तेज गति से आ रही ट्रक ने राष्ट्रीय जनता दल के विधायक के फोर व्हीलर गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी है। जिसमें विधायक जी को हल्की चोट आई है। घटना मोरवा के विधायक रणविजय साहू के साथ हुई है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। बता दें कि रणविजय साहू इस बार आरजेडी से मोरवा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं।
घटना के संबंध में राजद विधायक रणविजय साहू ने बताया कि हम पटना से समस्तीपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गांधी सेतु पर अचानक से पीछे से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे मुझे और मेरे अंगरक्षक को हल्की चोट आई है। साथ ही कहा कि जब ट्रक ने टक्कर मारी तो मुझे कुछ देर तक कुछ समझ मे ही नही आ रहा था की ये क्या हो गया? हालांकि विधायक ने कहा कि भगवान की कृपा है कि हम सभी सुरक्षित है।
No comments