पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए आज खत्री सभा बिहार की ओर से हाजीगंज में अलाव की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर खत्री सभा ...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए आज खत्री सभा बिहार की ओर से हाजीगंज में अलाव की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर खत्री सभा बिहार के अध्यक्ष अनंत अरोड़ा ने बताया राहगीरों और जरूरतमंदो को कंपकपाती ठंड से राहत देने का छोटा सा प्रयास खत्री सभा बिहार की ओर से की गई हैं और सभा को ओर से यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। साथ ही श्री अरोड़ा ने कहा कि खत्री सभा बिहार सदा सेवा कार्यो में आगे रहता है और सेवा ही धर्म है। इस कार्य में महामंत्री दिलीप कुमार मेहरा, कोषाध्यक्ष प्रेम खन्ना, वरीय उपाध्यक्ष अभिजीत कुमार, संरक्षक बी एन कपूर, राकेश कपूर, पप्पू खत्री, ओम टंडन, मानस कपूर, आलोक टंडन, राम टंडन, अनुप टंडन, धनंजय खत्री, स्वेताब धीर, दिनेश अरोड़ा, कृष्ण कपूर, परमिल मेहरोत्रा आदि ने भी अपना योगदान दिया।
No comments