पटना ( न्यूज सिटी) पटना जिला के गौरीचक थाना अंतर्गत नादघाट निवासी 28 वर्षीय रूबी देवी पति पप्पू चौधरी एवं चार बच्चें के साथ गोपालपुर थाना...
पटना ( न्यूज सिटी)
पटना जिला के गौरीचक थाना अंतर्गत नादघाट निवासी 28 वर्षीय रूबी देवी पति पप्पू चौधरी एवं चार बच्चें के साथ गोपालपुर थाना क्षेत्र के बुटाईटोल कछुआरा मे एक किराए के मकान में रहती थी अपने ममेरी बहन की मृत्यु की खबर सुनकर परिवार से मिलने जा रही थी इसी बीच ओवर टेक कर बिपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इलाहीबाग के पास पटना गया एसएच 01सड़क पर टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई पीड़ित परिजन शव को सड़क पर रखकर मुआवजे के मांग को लेकर सड़क को घंटों तक जाम कर रखा घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक एवं गोपालपुर थाना घटना स्थल पहूंच पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किय वही तत्काल सम्पतचक सीओ मुकुल झा द्वारा उपप्रमुख रणजीत कुमार के समक्ष मुआवजा देने का आश्वासन देकर पीड़िता को बीस हजार रूपये नगद राशि दिया गया एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है ।
No comments