रामगढ(कैमुर) / (न्यूज़ सिटी)। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक पिकअप ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो ...
रामगढ(कैमुर) / (न्यूज़ सिटी)। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक पिकअप ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के जोरार गांव निवासी झुलु राम के पुत्र रोशन राम (25 वर्षीय) ने अपने मुर्गा दुकान के लिए प्लास्टिक खरीदने ऑटो पर सवार होकर रामगढ़ आ रहे थे। इसी दौरान खोरहरा गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो पलट गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उनके मदद से ऑटो में बैठे तकरीबन 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। जबकिं ऑटो में बैठे रोशन राम की सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल ही गए। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से रौशन राम को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
No comments