पटना (न्यूज़ सिटी)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री मंगल पांडेय...
पटना (न्यूज़ सिटी)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा है कि विधान सभा चुनाव में करारी हार के बाद भी विपक्षी दलों ने अबतक कुछ सीख नही ग्रहण किया है। यही कारण है कि अबतक न तो उन्हें बिहार की तरक्की दिख रही और न ही यहां के लोगों की खुशहाली वे महसूस कर पा रहे हैं। श्री पांडेय ने कांग्रेस और राजद के आचरण और व्यवहार पर कटाक्ष करते हुए आज यहां कहा कि असल में विपक्ष के नेता ने भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस पार्टी के वैसे नेताओं से शिक्षा- दीक्षा ली है। जिनमे से एक को सरकार की कल्याणकारी योजनाएं नहीं दिखती, तो दूसरे को चहुंओर हो रही यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों की चारो ओर हो रही प्रशंसा सुनाई नहीं पड़ती। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में केंद्र और बिहार सरकार ने जो तत्परता और जज्बा दिखाया है, उसकी प्रशंसा देश-दुनिया में में हो रही है। विपक्ष के नेता अपनी पहचान को कैसे छोड़ सकते हैं। उनके माता-पिता के राजपाट में घटी आपराधिक घटनाओं के इतिहास का पन्ना पलटना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष, जो आजकल रोज गिनती गिन रहे हैं, काश! राजद के शासन में घटनाओं को गिनती गिनते। श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस हो या राजद, इनके नेताओं के अनर्गल कुप्रचार का जनता की सेहत पर इसका कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि दोनों की कथनी और करनी को जनता जानती है ।
No comments