पटना (न्यूज सिटी) पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्वेय स्व:अटल बिहारी वाजपेयी जयंती एवं तुलसी दिवस के मौके पर किसानों मे तीनो कृषि कानून से...
जो किसानों के हित मे उचित नही है सम्पतचक मंडल किसान मोर्चा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे । प्रखंड
सम्पतचक किसान सलाहकार रण विजय कुमार ने कहा है कि आज सम्पतचक प्रखंड मुख्य सभागार मे कार्यक्रम का आयोजन की गई देश के किसान को छ:हजार रुपये तीन किस्तों में दिय जाते हैं प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का डीभीडी के माध्यम से किसान खातों में पैसा को ट्रांसफर करेंगे इस कार्यक्रम को लेकर किसानों को प्रखंड मुख्यालय पर में बुलाया गया है इसमें पंचायत प्रतिनिधि व पूर्व बीजेपी विधायक प्रत्याशी भी शिरकत किए हैं साथ ही किसान सलाहकार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसान एलपीसी आधार कार्ड बैंक एकाउंट दस्तावेज के माध्यम से किसान रजिस्ट्रेशन करा वे ताकि वो लाभ ले सके वंचित ना रह जाए ।
No comments