पटना सिटी (न्यूज सिटी)। राजधानी पटना में फिर से एक हत्या हुई है। घटना बाईपास थाना क्षेत्र के मंडई चौराहा के पास की है, जहां अपराधियों ने बीत...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। राजधानी पटना में फिर से एक हत्या हुई है। घटना बाईपास थाना क्षेत्र के मंडई चौराहा के पास की है, जहां अपराधियों ने बीती देर रात बंटी नामक एक युवक गोली मारकर घायल कर दिया। वही गोलीबारी की सूचना मिलते ही बाईपास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है।
फिलहाल पुलिस में युवक की शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले के बाईपास थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि हमे बीते रात युवक बंटी की गोली लगने की सूचना मिली थीं। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपराधियों की सुराग जुटाने में जुटी है।
No comments