पटना सिटी (न्यूज सिटी)। अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में अब तक पांच लाख से अधिक आरटीपीसीआर जांच हुई है। इस संबंध में संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में अब तक पांच लाख से अधिक आरटीपीसीआर जांच हुई है। इस संबंध में संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ कृष्णा पांडे ने मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विगत छह मार्च से आरटीपीसीआर की जांच शुरू हुई थी। 13 दिसंबर तक पांच लाख तीन हजार नौ सौ अड़सठ जांच हो चुकी है। संस्थान के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि आईसीएमआर द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार का पहला आरटीपीसीआर जांच केंद्र है। उन्होंने बताया कि आईसीएमआर दिल्ली एवं राज्य सरकार की मदद से जांच हो रही है। जांच के लिए संस्थान में तीन आरटी- पीसीआर मशीन,एक उच्च क्षमता की कोबास मशीन-6800, एक मैगनेपर-96 एवं दो एमजीआई मशीन है। प्रभारी निदेशक ने बताया कि आईसीएमआर का तार्किक क्षेत्रीय भंडार केंद्र भी है, जहां से एम्स को जांच सामग्री भेजी जाती है। यह संस्थान राज्य के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों को आरटीपीसीआर से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण भी प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि यह संस्थान गुणवत्ता नियंत्रण का मानक केंद्र रहा है। जांच कार्य में डॉक्टर अभिक सेन, डॉक्टर गणेश साहू, डॉक्टर आशीष कुमार, डॉक्टर शिरील के अलावा अन्य टेक्नीशियन भी लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह संस्थान इसके अलावा विभिन्न विषाणु से संबंधित रोगों जैसे स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया व एइएस की।प्रयोगशाला जांच लगातार करती आ रही है।
संवाददाता सम्मेलन में डॉक्टर वीएनआर दास एवं डॉक्टर सी एस लाल ने बताया कि संस्थान में 11 जिलों से सैंपल जांच के लिए आ रही है। इस लक्ष्य को हासिल होने पर संस्थान के प्रभारी निदेशक ने जांच टीम में शामिल सभी वैज्ञानिक और टेक्नीशियन को सम्मानित भी किया। संवाददाता सम्मेलन में डॉ• वीएनआर दास, डॉ• सीएस लाल, डॉ• एस विमल, डॉ• वी अली, डॉ• एस नारायण, डॉ• दिनेश, डॉ• केशरी, डॉ• सिद्दीकी,डा शुभांकर,डा मधुकर, डॉ• सर्वानन, डॉ• कविता भारती, उदय कुमार व संजय चौबे भी उपस्थित रहे।
No comments