पटना (न्यूज़ सिटी)। अखिल भारतीय किसान महासभा खेमस एवं भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी पटना सदर समपतचक ने किसानों के समर्थन में संसद से पारित कृष...
अखिल भारतीय किसान महासभा सम्पतचक प्रखंड के भाकपा माले कमिटी अध्यक्ष सत्यानन्द कुमार ने बताया है कि केंद्र सरकार बड़े बड़े कारपोरेटों को फायदा पहुचाने को लेकर केंद्र सरकार संसद भवन मे किसान विरोधी काले कानूनों को पारित की गयी है किसान विरोधी काले कानून को वापसी कराने हेतु जान जोखिम मे डालकर कड़ा के भरी ठंड में दिल्ली सिन्धु वोर्डर पर पिछले कुछेक दिनों से अपनी मांग के लेकर पंजाब हरियाणा महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात बिहार के किसान भाईबंधु सड़क पर बैठे है लेकिन केंद्र की हिटलरशाही सरकार किसानों को किसान नही मानतीं।उनके किसान बड़े बड़े कारपोरेट एवं पूजीपति है जो चुनावी मौसम में भोली भाली जनता को बहलाने एवम फुसलाने मे मदद करती है ये कारपोरेट घरा नों कि बातें सुनते हैं किसानों एवं मजदूरों के खिलाफ काले कानून बनाती है वैसी सरकारे कभी भी किसानों मजदूरों पे राज्य नही कर सकती ये हिटलर शाही दमनकारी सरकार नहीं चलेगी खेमस अध्यक्ष सम्पतचक ने केंद्र सरकार से काले कानून को त्वरित वापस लेने की मांग की गई।
मौके पर धनराज पासवान हृदय नारायण राम शिगार पासवान सुरेश चन्र्द ठाकुर सरस्वती देवी सुरेश सिंह रासमनी देवी मुन्नी देवी दिनेश प्रसाद चन्दु पासवान रेखा देवी अन्य समर्थक मौजूद रहे।
No comments