पटना सिटी (न्यूज सिटी)। इस वक्त पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है, जहां गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के महिला प्रसूति ...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। इस वक्त पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है, जहां गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के महिला प्रसूति विभाग के बंद कमरे में भीषण आग लगी है। अगलगी की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आई और आनन-फानन में घटना की सूचना स्थानीय थाना और दमकल विभाग को दी।
सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मी दमकल की एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फ़िलहाल आगलगी की घटना में किसी तरह की कोई हताहत नही हुई है।
गौरतलब है कि अस्पताल के इसी विभाग के बंद कमरे में विगत कुछ वर्ष पूर्व में भी अगलगी की घटना प्रकाश में आई थी जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया था।
No comments