पटना सिटी। पटना नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित रूप से 15% की बढ़ोतरी के विरोध में आज पटना साहिब राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाध...
पटना सिटी। पटना नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित रूप से 15% की बढ़ोतरी के विरोध में आज पटना साहिब राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में एक आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च पटना सिटी के वॉली मोड़ से निकालकर अशोक राजपथ होते हुए पश्चिम दरवाजा मोड़ तक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। आक्रोश मार्च का नेतृत्व पूर्व प्रदेश राजद महासचिव सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, वरिष्ठ राजद नेता मोहम्मद जावेद, पूर्व प्रदेश राजद महासचिव रजनीश कुमार राय, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना ने संयुक्त रूप से किया ।
आक्रोश मार्च में कार्यकर्ताओं में 15% टैक्स बढ़ोतरी वापस लो, " टैक्स बढ़ोत्तरी, जनता पर सरकार का अत्याचार ", " करोना काल में जनता हो रही कंगाल एवं टैक्स बढ़ाकर सरकार होना चाहती मालामाल ", " इस बढ़ोत्तरी के जरिए जनता पर अतिरिक्त बोझ का फरमान ", " कोरोना से लोग हैं त्रस्त, टैक्स बढ़ाकर सरकार है मस्त " आदि नारे लिखे तख्ती लेकर सरकार और नगर निगम से इस बढ़ोतरी को अविलंब वापस लेने की मांग कर रहे थे।
आक्रोश मार्च में अभिषेक कुमार रिंकू, मोहम्मद एजाजुद्दीन " शानू " भूषण माली, बबलू जायसवाल, कुंदन माली, फिरोज अंसारी उर्फ ट्विंकल, नंहक राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
No comments