पूर्णिया। जिले के मरंगा स्थित पूनरासर जूट पार्क फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग के कारण जुट मील में करोड़ों रूपये की मशीन और जूट जलकर नष्ट ह...
पूर्णिया। जिले के मरंगा स्थित पूनरासर जूट पार्क फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग के कारण जुट मील में करोड़ों रूपये की मशीन और जूट जलकर नष्ट हो गया। जूट फैक्ट्री के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने कहा कि फैक्ट्री के मशीन में चिंगारी उठने के कारण भीषण आग लगी है। अभी 15 दमकल गाड़ियां की मदद से टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। इस भीषण आग मैं करोड़ो रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। हालांकि अबतक जान माल की नुकसान सम्बन्धी कोई सूचना नहीं मिली है। वही मौके पर फैक्ट्री की सभी मशीनें जलकर नष्ट हो गई है। दूसरे जिलो से भी दमकल को मंगाया जा रहा है। वही दमकल कर्मी ने कहा कि जिस तरह से फैक्ट्री में भीषण आग लगी है इसे लगता है कि आग बुझाने मैं अभी काफी समय लगेगा।
गौरतलब है कि पूर्णिया में पीपीटी मोड पर पूनरासर जूट पार्क की स्थापना की गई थी। एक समय यह देश का सबसे बड़ा जूट पार्क कहा जाता था। इस जूट पार्क में जूट से जुड़ा कई तरह का सामान भी बनता था।
पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट।।
No comments