भभुआ (कैमुर) (न्यूज सिटी)। जिले के मोहनिया एनएच-2 पथ पर बालू से लदा ट्रक पलट गया। हालांकि इस दुर्घटना में ट्रक का चालक ट्रक में ही फंस गया। ...
भभुआ (कैमुर) (न्यूज सिटी)। जिले के मोहनिया एनएच-2 पथ पर बालू से लदा ट्रक पलट गया। हालांकि इस दुर्घटना में ट्रक का चालक ट्रक में ही फंस गया। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बालू लदे ओवरलोड ट्रक वह पकड़ने के लिए अधिकारियों द्वारा एनएच दो पथ पर ट्रकों की जांच की जा रही थी। अधिकारी द्वारा गाड़ी पकड़ने के लिए पीछा किया जा रहा था। तभी एक बालू लदा ओवरलोड ट्रक पकड़ाने के डर से अधिकारियों के नजर चुरा कर भागने लगा, इसी क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर यूपी जाने के दौरान मोहनिया के देवकली के पास पलट गया। सूत्रों से पता चला है कि ट्रक पलटा हुआ इसमें चालक फंसा हुआ था। ट्रक पर बालू लोड था और उसे डेहरी से वाराणसी के तरफ जा रही थी। उसी बीच बालू माफिया ओवरलोड के खिलाफ एनएच-2 पर अधिकारियों द्वारा ओवरलोड ट्रकों की जांच की जा रही थी। उसी बीच चालक प्रकाश यादव पिता दूधनाथ यादव जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश अधिकारियों की नजर से बचते हुए भागने के क्रम में एक गड्ढे खाई में देवकली के पास कूद पड़ा। जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक भी उसी ट्रक में फंसा हुआ। बताया गया इसी बीच एनएचआई एवं मोहनिया थाना के एएसआई ने बताया ट्रक पलटा है। ट्रक से चालक को निकालने की कोशिश की गयी तब जाकर फंसे ट्रक से चालक से निकाला गया। हालांकि चालक पूरी से तरह से घायल है। उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति नाजुक देखते हुए वाराणसी के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
No comments