पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। 354 वें प्रकाश उत्सव को लेकर गुरु की नगरी पटना साहिब सज-धज कर तैयार हो चुकी है। बता दें कि पटना साहिब में 18, 19 और...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। 354 वें प्रकाश उत्सव को लेकर गुरु की नगरी पटना साहिब सज-धज कर तैयार हो चुकी है। बता दें कि पटना साहिब में 18, 19 और 20 जनवरी को मनाए जाने वाले गुरु गोविंद सिंह महाराज के 354 वें प्रकाश उत्सव को लेकर आज दसवें दिन भी प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी पंच प्यारों की अगुवाई में निकाली गई। जो तख्त परिसर से शुरू होकर नगर भ्रमण करता हुआ वापस तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचा। प्रभात फेरी में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।वही इस दौरान प्रभात फेरी में जहां पंच प्यारे हाथों में ध्वजा लिए आगे आगे चल रहे थे, वही पीछे-पीछे श्रद्धालुओं का जत्था वाहेगुरु वाहेगुरु का मंगल पाठ करते दिखे।
आपको जानकारी दे दे कि कल तख्त श्री हरमंदिर से श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 19 जनवरी को गायघाट गुरुद्वारे से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। अगले दिन 20 जनवरी को तख्त श्री हरमंदिर में विशेष दीवान में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमें देश विदेश से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। हालांकि जिला प्रशासन में कोरोना संक्रमण को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से समिति स्तर पर ही प्रकाश पर्व मनाए जाने की अपील की है।
No comments