पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर में 20 जनवरी को मनाए जाने वाले गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354 वें प्रकाश उत्...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर में 20 जनवरी को मनाए जाने वाले गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354 वें प्रकाश उत्सव को लेकर आज गायघाट गुरुद्वारा से श्रद्धालुओं द्वारा भव्य नगर कीर्तन निकाला गया।
नगर कीर्तन गायघाट गुरुद्वारा से निकल कर पटना सिटी के विभिन्न रास्तों से होते हुए देर शाम तक तख्त श्री हरमंदिर पहुंचा। नगर कीर्तन गाजे-बाजे के साथ पंच प्यारे की अगुवाई में निकाली गई। हालांकि सबसे अच्छी बात ये है कि इस भव्य नगर कीर्तन में देश-विदेश से आये हजारों सिख श्रद्धालुओं ने शिरकत किया।
नगर कीर्तन में श्रद्धालु वाहेगुरु - वाहेगुरु का मंगल पाठ करते हुए तख्त श्री हरिमंदिर की ओर जाते दिखे। मौके पर फूलों से सजे गुरु ग्रंथ साहिब के रथ की अद्भुत छटा देखते ही बन रही है। इस दौरान सिख श्रद्धालुओं में खासा उत्साह भी देखने को मिला।
इस दौरान सिख श्रद्धालु एक से एक करतब कर दर्शकों को मन मोहित कर रहे थे। साथ ही सेवा भाव से सिख श्रद्धालुओं द्वारा राह चलते लोगो व बच्चों में बिस्कुट व टॉफी सहित पेय पदार्थ का वितरण कर रहे थे।
बता दें कि तख्त श्री हरिमंदिर के विशेष दीवान में दशमेश पिता गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 354 वें प्रकाश पर्व कल पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूरा तख्त श्री हरिमंदिर रौशनी से सरोबर हो चुका है।
No comments