पटना (न्यूज़ सिटी) 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना परिसर मे हर्षोंउल्लास केसाथ झंडोत्तोलन कार्यक्रम की गई राज्धानी पटना के गौरीचक थान...
पटना (न्यूज़ सिटी) 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना परिसर मे हर्षोंउल्लास केसाथ झंडोत्तोलन कार्यक्रम की गई राज्धानी पटना के गौरीचक थाना परिसर मे लगभग 09 बजें लाल मुनी दुबे थानाध्यक्ष गौरीचक पटना द्वारा झंडोत्तोलन की गई गौरीचक थाना परिसर मे सभी उपस्थित पदाधिकारी शस्त्र बलों ने झंडे की सलामी दी 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्पतचक प्रखंड बीडीओ उषा कुमारी सम्पतचक सीओ मुकुल कुमार झा गोपालपुर थाना ध्यक्ष आलोक कुमार गौरीचक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दर्जनों प्रबुद्व माननीय स्वजनों ने कार्यक्रम मे ससमय उपस्थित हुए इस मौके पर गांव सहोड़ा निवासी कन्हैया पाण्डे गांव लंका कछुआरा अशोक सिह लंका कछुआरा पंचायत समिति सदस्य चिक्कु सिह तारणपुर निवासी रघुवंश कुमार सिह मसाढ़ी निवासी भोला सिह अलाबलपुर निवासी जट्टु सिह अन्य गांवो से सम्मानिय लोग कार्यक्रम मे मौज़ूद रहे ।
No comments