पटना : 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पाटलिपुत्रा नगर विकास समिति ,पटना कार्यालय मे समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार ने झंडोत्तोलन किया और सभी सद...
पटना : 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पाटलिपुत्रा नगर विकास समिति ,पटना कार्यालय मे समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार ने झंडोत्तोलन किया और सभी सदस्यों के साथ इस अवसर पर अपने क्षेत्र की स्वक्षता पर जनप्रतिनिधि तथा नगर निगम के पदाधिकारीगण के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष ध्यान देने का शपथ लिया साथ हीं ग़रीब बच्चों के बीच जलेबीयो का वितरण किया । इसके अलावा क्षेत्र मे एडुकेयर कोचिंग की डाइरेक्टर श्रीमती शक्ति कुमारी ने संस्थान मे बच्चों के साथ मिलकर झंडोत्तोलन किया ।
न्यू सेंट्रल हाई स्कूल के प्रिन्सिपल श्री सदन सिंह , मध्य विधालय माउंट एवेरेस्ट के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार , मध्य विधालय बहादुरपुर के प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने अपने प्रांगण मे झंडोत्तोलन किया । कोइरी हीतकारीणी मूस्ल्लह्पूर हाट प्रांगण मे अध्यक्ष उत्तम मेहता ने झंडोत्तोलन किया ।
No comments