पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। अगमकुआं थाना की पुलिस ने लूटे गए तीन वाहन को बरामद करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। अगमकुआं थाना की पुलिस ने लूटे गए तीन वाहन को बरामद करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि बीते 28 दिसम्बर को बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी में स्थित यादव पार्किंग यार्ड से वाहन की लूट हुई थी। इसी मामले में सगुना मोड़ निवासी दीपक कुमार व दीपक, रंजीत, राजेश व सोनू की गिरफ्तारी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इन पांचों लुटेरों के पास से लूटे गए एक ट्रक व स्कार्पियो के साथ जिस सुमो पर सवार होकर घटना को अंजाम देनेआए थे। उसे भी बरामद किया गया है।
No comments