पटना सिटी (न्यूज सिटी)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे से अज्ञात युवक का शव बरामद होने से आसपास के इलाकों मे...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे से अज्ञात युवक का शव बरामद होने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वही दीदारगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाया है। युवक का उम्र 35 वर्ष लगभग है और शरीर पर चोट के निशान है। आशंका जताया जा रहा है। किसी और स्थान पर पीटकर हत्या कर दिया गया है और शव को लाकर रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया है। फिलहाल इस मामले में जांच किया जा रहा है।
No comments