पटना सिटी : गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर पाटलिपुत्र परिषद की ओर से पाटलिपुत्र खेल-सांस्कृतिक परिसर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में गांधी...
पटना सिटी : गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर पाटलिपुत्र परिषद की ओर से पाटलिपुत्र खेल-सांस्कृतिक परिसर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में गांधी सरोवर परिसर में कार्यरत 20 सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र एवं कंबल देकर सम्मानित किया गया ।
पाटलिपुत्र परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव ने बताया कि कड़कड़ाती ठंड ,कुहासा- धुंध के बीच जंहा लोग अपनी जान बचाने की लिये घर मे बैठे हैं। वहीं मंगल तालाब परिसर में दिन-रात सफाई-सेवा में लगे सफाईकर्मी को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
पाटलिपुत्र परिषद के अध्यक्ष डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि
परिसर के संचालन व विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई।समस्त सदस्यों ने सकारात्मक रूप अपनी अपनी विचार प्रकट किया।
कार्यक्रम में संरक्षक शिवप्रसाद मोदी, शशि शेखर रस्तोगी, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार, संजय अग्रवाल, प्रोफेसर विनय कुमार यादव , प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव, राजेश कुमार अधिवक्ता, संजय सिन्हा, विनोद किसलय, भगवती मोदी, बिंदेश्वरी कपूर, पप्पू मोदी, गणेश सरावगी, रजनीश रंजन,अभिषेक शर्मा, सहित दर्जनों सदस्यों सक्रिय दिखे।
No comments