पूर्णिया। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पूर्णिया पहुंचे। पूर्णिया के मरंगा स्थित वियाडा में उपमुख्यमंत्री ने 676 लाख रुपये की लाग...
पूर्णिया। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पूर्णिया पहुंचे। पूर्णिया के मरंगा स्थित वियाडा में उपमुख्यमंत्री ने 676 लाख रुपये की लागत से बन रहे क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय और प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का यह पांचवा क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय और प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास हो रहा है। इसके बन जाने से अब कोसी और सीमांचल के छः जिलों को काफी फायदा होगा।
अब लोगों को प्रदूषण सर्टिफिकेट के लिये पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस मौके पर एमएलसी दिलीप जायसवाल, सदर विधायक विजय खेमका समेत कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।
पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट।।
No comments