पटना : जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर इस कोरोना काल मे सरकार के पास नगर निगम और बिजली विभाग के द्वारा होल्डिंग टैक्स 15%तथ...
पटना : जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर इस कोरोना काल मे सरकार के पास नगर निगम और बिजली विभाग के द्वारा होल्डिंग टैक्स 15%तथा बिजली चार्ज 20%बढ़ाने का जो प्रस्ताव भेजा गया है उसके विरोध मे जनसमूह के लिए विभिन्न बैठको का आयोजन किया जा रहा है ताकि जनसमूह की आवाज़ सरकार तक पहुँचाई जा सके और इसकी शुरुआत जन नायक कर्पूरी जी की जयंती के शुभअवसर पर कर दी गई । इस अवसर पर विभिन्न संगठन के प्रभुत्व लोग उपस्थित थे । प्रगतिशील संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप मेहता ,अध्यक्षता कर रहे हरेराम महतो , उपाध्यक्ष कुशवाहानन्दन जी , पाटलिपुत्रा अध्यक्ष बबलू कुमार , समाज सेवी ई .गौरभ पोद्दार , सुधीर कुमार , मनोज मिश्रा, शकुंतला प्रजापति , लक्ष्मी कुमारी , हलीम जफ्फर , डा.अनवर ईमाम , जे .पी .पाल , उमेश पंडित आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
No comments