न्यूज सिटी) अगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मध्यनजर बुथ स्तर पर मतदाता सूचि मे नाम जोड़ने की प्रक्रिया की गई जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज...
न्यूज सिटी) अगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मध्यनजर बुथ स्तर पर मतदाता सूचि मे नाम जोड़ने की प्रक्रिया की गई जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के आहर्ता तिथि 01.01.2021 के आर्देशानुसार पटना जिला क्षेत्र सम्पतचक प्रखंड अंतर्गत बिभिन्न बुथों पर कैम्प के माध्यम से अठारह वर्ष के उपर वाले महिला एवं पुरूष मतदाताओं को फार्म '6' के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत मतदाता सूचि मे नामाबली करने की प्रक्रिया जोरशोर की जा रही है, वही बुथ सं -73 प्राथमिक विघालय झुग्गी - झोपड़ी गोपालपुर के बीएलओ अभय आर्य द्वारा प्रथमिक विघालय झुग्गी झोपड़ी गोपालपुर परिसर मे कैम्प के माध्यम से दर्जनों इच्छुक महिलाएं एवं पुरूषों को मतदाता सूचि मे फार्म '6' भरकर नाम जोड़ने की प्रक्रिया की गयीं ।
No comments