पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। सुतानगंज क्षेत्र के महावीर मंदीर प्रांगण मे 'गीता सपनों की उड़ान' फाउनडेशन की ओर से गरीब रिक्सा, ठेला, अपं...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। सुतानगंज क्षेत्र के महावीर मंदीर प्रांगण मे 'गीता सपनों की उड़ान' फाउनडेशन की ओर से गरीब रिक्सा, ठेला, अपंग,सब्जी बेचने वाले को मुफ्त कम्बल वितरण किया गया। इसके संस्थापक धीरज कुमार, रितेरा आनन्द, एवं पप्पी कुमारी का कहना है कि गरीबो की मदद करने में सुकुन मिलता है।
इस क्रायकर्म में इनके सहयोगी गणेश कुमार,अनील यादव, मनीष यादव, निखील मेहता,अनिल मेहता,शोभा कुमार, शिल्पी आनन्द एव मघुरंजन अदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments