पटना (न्यूज़ सिटी)। मकर संक्रांति के मौके पर पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पूरी आस्थ...
पटना (न्यूज़ सिटी)। मकर संक्रांति के मौके पर पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था और विश्वास के साथ पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर भगवान भास्कर की विशेष पूजा अर्चना की। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं के गंगा घाट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था,
जो शाम तक जारी रहेगा। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से पिछले एक महीने से चला आ रहा खरमास का समापन हो गया, आज से सभी शुभ कार्य संपादित किए जाएंगे। हालाकी भीषण ठंड का असर विभिन्न गंगा घाटों पर देखने को मिला, मकर संक्रांति के मौके पर गंगा घाटों पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में काफी कमी देखी गयी।
No comments