पटना सिटी (न्यूज सिटी)। बाहरी बेगमपुर स्थित प्राचीन सतीचौरा मंदिर में आयोजित सात दिवसीय अनुष्ठान के छठे दिन अखंड कीर्तन में आस्था का जनसैला...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। बाहरी बेगमपुर स्थित प्राचीन सतीचौरा मंदिर में आयोजित सात दिवसीय अनुष्ठान के छठे दिन अखंड कीर्तन में आस्था का जनसैलाब उमड़ा। भजन की प्रस्तुति और हरिनाम जाप से पूरा इलाका भक्ति सागर में डूबा रहा। सती चौरा मंदिर में श्री राम चरित्र मानस अखंड पाठ के साथ वाषिंक पूजा अनुष्ठान का आरंभ 4 जनवरी से हुआ था। शुक्रवार को छठे दिन अखंड श्री हरि कीर्तन सह भंडारा महाप्रसाद में आसपास के इलाकों से भारी तादाद में श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा। सुबह से आरंभ हुआ हरि कीर्तन देर रात तक चला।
इस मौके पर पटना साहिब के विधायक पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, वार्ड पार्षद सुनीता देवी समेत नगर के अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की। संयोजक गोपाल प्रसाद साह व रंजन दास ने बताया कि मंदिर परिसर में 9 जनवरी को माता का भव्य जागरण होगा। 10 जनवरी को अनुष्ठान के समापन पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो चौक शिकारपुर, सिटी चौक, हाजीगंज, पूरब दरवाजा, मोर्चा रोड, श्री जल्ला हनुमान मंदिर होते हुए मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में परमेश्वर महतो, गोपाल प्रसाद साह, निरंजन दास, मदन प्रसाद, अशोक केवट, शंकर मेहता, विकास कुमार, मनीष कुमार, कृष्णा प्रसाद, पहलवान जी, वीरमणि विंदू, मुकेश कुमार आदि सक्रिय रहे।
No comments