पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। बीते 12 जनवरी की रात्रि के वक्त पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराध गतिविधि की योजना बना रह...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। बीते 12 जनवरी की रात्रि के वक्त पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराध गतिविधि की योजना बना रहे 2 संदिग्ध को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
मामले में फतुआ एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते 12 जनवरी को रात्रि के वक्त गुप्त सूचना के आधार पर दनियावां थाना अंतर्गत खुसरूपुर नगरनौसा रोड स्थित कोहावा गांव के सामने मुख्य रोड कदम तर के पास 5 की संख्या में एक चार चक्का गाड़ी पर सवार अपराधी गतिविधि के व्यक्ति एकत्रित हुए, जो संदिग्ध लग रहे थे। वे किसी बड़ी घटना के अंजाम देने के फिराक में थे, इस आशय की सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देशानुसार एक छापेमारी टीम का गठन की गई। गठित टीम में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक श्यामनंदन चौधरी, स•अ•नि• संतोष कुमार पासवान थाना रिजर्व गार्ड के हवलदार धर्मेंद्र कुमार सिपाही संतोष कुमार सिपाही पंकज कुमार सिपाही मिथिलेश कुमार सिपाही दिनेश राजवंशी एवं रात्रि गश्ती के पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद दमरेज आलम को सूचित करते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सरकारी वाहन से थाना प्रस्थान किए। रात्रि समय करीब 2 बजे छापामारी दल कोहावा गाँव के सामने मुख्य रोड कदम तर के पास पहुंचकर डकैती की योजना बनाते हुए दो व्यक्ति को हरवे हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। अन्य तीन-चार अज्ञात व्यक्ति जिनकी बाद में पहचान कर ली गयी। अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।
फतुहां एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पटना जिला के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के चकहुसैन निवासी स्वर्गीय उमाशंकर प्रसाद के बेटा विजय कुमार एवं खुसरूपुर मियां टोली निवासी रामजीवन साहू का बेटा चंदन कुमार है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से उजला रंग की मारुति 800 कार (नंबर BR1F 0002), दो देसी कट्टा, 315 बोर का 06 पीस कारतूस, 7.62 बोर का 01 पीस कारतूस बरामद किया है।
No comments