पटना ( न्यूज़ सिटी ) अपह्त कृषि पदाधिकारी की हत्या कर मोरहर नदी किनारे जमींन मे गड़े शव को पुलिस ने बरामद किया इन दिनों बिहार पुलिस सुस्त...



पटना ( न्यूज़ सिटी ) अपह्त कृषि पदाधिकारी की हत्या कर मोरहर नदी किनारे जमींन मे गड़े शव को पुलिस ने बरामद किया इन दिनों बिहार पुलिस सुस्त पड़ी है तो वही अपराथी नीत नय इबादत लिख कर अपराध मे वृद्वि कर रहे है वाक्या बीते दिन सोमवार 18 जनवारी 21 को घर से कार्यालय जाने के दौरन रास्ते से अपराधियों ने अपहरण कर लिया गया था घटना उपरांत परिजनों ने कंकड़बाग थाने मे मामले को दर्ज करायी थी घटना उदभेदन हेतु पुलिस टीम का गठन की गयी थी पिछले दिनों कृषि पदाधिकारी अजय कुमार कोरोना पावजेटीव से निजात पाई थी जो पटना जिला अंतर्गत मसौढ़ी प्रखंड मे कृषि पदा धिकरी अजय कुमार कार्यरत थे जिनका पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र सहेब नगर मोरहर नदी किनारे अपहरणकर्ता ने कृषि पदाधिकरी अजय कुमार की हत्या कर जमीन मे शव छुपा रखा था शव मिलने के खबर से ईर्दगिर्द के गांवों मे खलबली मच गयी वही शव देखने आसपास के गांव लोग एकत्रित होने लगे कृषि पदाधिकारी अजय कुमार कंकड़बाग थाना के रोड न - 02 चांदमारी मे रहते थे ।
No comments